जालंधरः हेरोइन और बिजली की तारों सहित 2 गिरफ्तार

जालंधरः हेरोइन और बिजली की तारों सहित 2 गिरफ्तार

जालंधर/एएनएस: देहात क्राइम ब्रांच की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से सौ ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान हरजीत सिंह उर्फ मोनू निवासी भोगपुर और मनीष कुमार उर्फ़ मनी निवासी दशमेश नगर, होशियारपुर के रूप में हुई है। देहात क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि उनकी टीम के एसआई भूपिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान आदमपुर कठार से गांव जल भय की तरफ से जा रहे थे। इस दौरान जब उनकी टीम शाम चौरासी मोड़ के पास पहुंची तो वहां सब्ज़ी की दुकान पर खड़े दो नौजवान पुलिस को देखकर चौरासी की तरफ भागने लगे।

भागते समय दोनों ने अपनी जेब से लिफाफे फेंक दिए। एसआई भूपिंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ दोनों आरोपियों को दबोच कर उनके फेंके हुए को चेक किया।  दोनों लिफ़ाफ़ों से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि यह सप्लाई कहां से लेकर आए थे और कहां देने जा रहे थे। 

इसी तरह थाना लाबडां की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्ज़े से चोरी की हुई बिजली की तारों और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान मंजीत सिंह निवासी इजल जोगी सदर,कपूरथला के रूप में हुई है। ठाणा लापता के प्रभारी अमित सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई बलजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान चिटी मोड़ के पास मौजूद थे।

उन्हें गुप्त सूचना मिली है मंजीत सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी की हुई बिजली की तारों को बोरे में डालकर नूरमहल की साइड से रामपुर लाबड़ा की तरफ़ आ रहा है, जहां उनकी टीम ने नाकेबंदी के दौरान आरोपी को दबोच कर उसके क़ब्ज़े से चोरी की हुई बिजली की तारों को बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।