जालंधरः FIR दर्ज होने के बाद विधायक राणा इंद्र प्रताप का आया बयान, देखें Live

जालंधरः FIR दर्ज होने के बाद विधायक राणा इंद्र प्रताप का आया बयान, देखें Live

जालंधर, ENS: बाढ़ के पानी में डूबे लोगों को बचाने के लिए विधायक राणा इंद्र प्रताप द्वारा क्षेत्र वासियों के साथ तोड़े गए धुस्सी बांध मामले में थाना कबीरपुर की पुलिस ने विधायक व कुछ किसानों के खिलाफ विभिन्न धारओं तहत केस दर्ज किया है। जिसके बाद आज विधायक ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान विधायक राणा इंद्र ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को खुद ही नहीं पता कितना पानी छोड़ा जा रहा है। 

विधायक राणा इंद्र ने कहा कि कल रात से ब्यास के पानी का लेवल कम हुआ है। उन्होने कहा कि पानी का लेवल ज्यादा बढ़ने के कारण उन्होंने बांध तुड़वाया था। अगर वह ऐसा नहीं करते तो पानी गांवों में घुस सकता था। तीन दिन में पानी का लेवल 5 फीट कम हुआ है। उन्होने कहा कि लोगों के बाढ़ के पानी से पशु मर गए तो कई लोगों के परिजनों की मौत हो गई। बता दें कि बीते दिन धुस्सी बांध तुड़वाने के मामले में विधायक राणा इंद्र प्रताप और कुछ किसानों के खिलाफ सुल्तानपुर लोधी के थाना कबीरपुर में मामला दर्ज किया गया था।