जालंधरः इस इलाके में हुई मुठभेड़, पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां

जालंधरः इस इलाके में हुई मुठभेड़, पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां

जालंधर (ENS) : महानगर के आबादपुरा इलाके में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ मे कुख्यात बदमाश को गोली भी लगी है। पुलिस ने इस ऑपरेशन मे आरोपी चिंटू को गिरफ्तार कर लिया हैमहानगर के आबादपुरा इलाके में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साजन नामक व्यक्ति के घर में चिंटू और उसके साथी छुपे हुए हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने घर में रेड की। इस दौरान चिंटू और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जो अभी फायरिंग की। इंस्पेक्टर ने बताया कि हालांकि क्रॉस फायरिंग के दौरान किसी को गोली नहीं लगी। लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 5 से 6 फायरिंग चिंटू बदमाश की ओर से हुए हैं, वही चार से पांच फायर पुलिस की ओर से हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को उन्होंने मौके से काबू कर लिया और दो आरोपी छिप गए थे जिन्हें बाद में काबू कर लिया गया। इंस्पेक्टर ने कहा कि बात बुरा के इलाका निवासियों ने पुलिस का काफी सहयोग किया। उन्होंने कहा कि अगर लोग इसी तरह पुलिस का साथ देते रहेंगे तो क्राइम पर जल्द नकेल कसी जा सकती है। पुलिस ने रूपों के कब्जे से वेपन भी बरामद किया है। इंस्पेक्टर का कहना आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त आरोपी पर हाल ही मे ढन्न मोहल्ले मे लूट का मामला दर्ज हुआ था। 

बता दें कि कमिशनरेट पुलिस लूट के मामले में फरार चल रहे चिंटू की तलाश में छापेमारी कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी आबादपुरा एरिया मे आता- जाता है। जिसके चलते कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिशनर स्वपन शर्मा के निर्देशों पर सीआईए स्टाफ की टीम ने चिंटू और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्द ही इस मामले मे खुलासा कर सकती है।