इनर व्हील क्लब ऊना उमंग ने मनाया स्थापना दिवस

इनर व्हील क्लब ऊना उमंग ने मनाया स्थापना दिवस
ऊना/सुशील पंडित : इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने एक अनोखे अंदाज में इंटरनेशनल इनर व्हील डे मनाया। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट अनुराधा वर्मा के नेतृत्व में एक और यहां मनोरंजक कार्यक्रम का आगाज़ किया गया, वहीं दूसरी ओर इस अफसर पर इनर‌ व्हील के 100 साल पूरे होने की खुशी में केक काटा गया और इस दिन को उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों ने इनर व्हील क्लब के अपने गीत से किया और फिर एक प्रार्थना सभा में सभी लोगों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। इसके उपरांत मनोरंजक कार्यक्रम का आरंभ किया। इस अवसर पर क्विज कांटेस्ट रखा गया, जिसमें इनर व्हील के कार्यों से संबंधित प्रश्न थे। जिसका सभी ने सही जवाब दिया और उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की प्रेसिडेंट अनुराधा वर्मा ने इनर व्हील की संस्थापक स्वर्गीय मार्गरेटआ‌लिवर के सामाजिक जीवन वह सामाजिक के कार्यों को करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और उनके सामाजिक नियमों पर चलने की सभी से अपील की। उन्होंने बताया कि यह दिन प्रतिवर्ष 10 जनवरी को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा, वीनू कंवल, डॉक्टर मीनाक्षी नाथ, डॉक्टर अनुपमा, रश्मि ठाकुर, सुकेली जसवाल, साधना चड्ढा, सुषमा लठ, एकता जैतक, जसलीन कौर व क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।