गैंगस्टर सुक्खा की हत्या में कनाडा एजेंसियों को मिले इनपुट में हुआ खुलासा

गैंगस्टर सुक्खा की हत्या में कनाडा एजेंसियों को मिले इनपुट में हुआ खुलासा

नई दिल्लीः कनाडा में भारत के ए-कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके की हत्या मामले में एजेंसियों द्वारा बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, कनाडा की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दुन्नेके की मौत का कारण आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ बना बताया है। इतना ही नहीं, सुक्खा दुन्नेके की मौत के पीछे के तार कनाडा में ही मारे गए खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर से ही जुड़ रहे हैं।

एजेंसियों से मिली इनपुट के अनुसार कनाडा में बीते कुछ सालों से आतंकी- गैंगस्टर गठजोड़ को बढ़ावा मिला है। यही कारण है कि भारत में बीते कुछ सालों में हुई घटनाओं में भी आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ दिखा है। कनाडा में एक तरफ आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, अर्श डल्ला गुट अपना वर्चस्व बढ़ाने में लगा हुआ है, वहीं इनके सामने लॉरेंस-आतंकी लखबीर लंडा का गुट है। जिसे पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा का भी सपोर्ट है।

मिली जानकारी के अनुसार 2017 में भारत से कनाडा भागे सुक्खा दुन्नेके को अर्श डल्ला ने शरण दी थी। कनाडा पहुंचे दुन्नेके ने आतंकी अर्श डल्ला व आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के इशारों पर नाचना शुरू कर दिया था। वहीं, निज्जर व डल्ला के गुट का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद लॉरेंस व लंडा गुट ने सुक्खा को निशाना बनाया है। इनपुट यह भी मिली है कि आतंकी निज्जर की हत्या के पीछे भी इसी लॉरेंस-लंडा के आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ का हाथ हो सकता है।