आग के प्रति अलर्ट रहें उद्योग कर्मी

आग के प्रति अलर्ट रहें उद्योग कर्मी
मुबारिकपुर में फायर ब्रिगेड की मॉक ड्रिल 
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला के अम्व क्षेत्र के मुबारिकपुर स्थित लिवगार्ड बैटरी उद्योग में ऊनाअग्रिशमन कर्मचारियों ने कामगारों को आग बुझाने के तरीके बताए। इस दौरान उद्योग के कर्मचारियों को आग के वर्गीकरण व उन पर प्रयोग होने वाले अग्रिशमन यंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अग्रिशमन यंत्रों को आग के वर्गीकरण के अनुसार प्रयोग करके दिखाया गया व कामगारों से प्रैक्टीकल करवाया गया। इस दौरान लीडिंग फायरमैन सुभाष चंद, फायरमैन चंद्रमोहन, बलविंद्र कुमार व रंजीत सिंह पर आधारित टीम ने उद्योग में आग के बारे में मॉकड्रिल की। लीडिंग फायरमैन सुभाष चंद ने बताया कि उद्योग में कामगारों को आग लगने की स्थिति में आग पर नियंत्रण पाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अगर प्रथम चरण में ही आग पर काबू पा लिया जाए, तो बड़ा हादसा होने से रोका जा सकता है। उन्होंने उद्योग में कार्यरत कामगारों को आग के प्रति हमेशा अलर्ट रहने के लिए जागरुक किया।