पंजाबः घनी आबादी वाले क्षेत्र में चाकू की नोक पर घर से नगदी लेकर लुटेरे फरार, महिला घायल

पंजाबः घनी आबादी वाले क्षेत्र में चाकू की नोक पर घर से नगदी लेकर लुटेरे फरार, महिला घायल

सुनामः शहर के कालेज रोड के पास घनी आबादी वाले क्षेत्र में बुधवार सुबह नक़ाबपोश लुटेरे ने चाकू की नोक घर में घुस गए। जहां दो लुटेरों ने घर में महिला से चाकू की नोक पर 80 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान महिला घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन पीड़ित महिला 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने बताया कि बुधवार को सुबह क़रीब साढ़े आठ बजे वह किचन में काम कर रही थी। उसके पति विनोद कुमार और बेटा फ़ैक्टरी चले गए थे ।

उन्होंने कहा कि घर का मेन गेट खुलने की आवाज़ आई। जैसे ही वह किचन से निकल कर गेट की तरफ़ जाने लगी तभी दो नक़ाबपोश घर में घुसे और उसे पकड़ कर कपड़े से मुंह बांधा और फिर बांहों में रस्सियां डालकर उसे कुर्सी से बांध दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कनपटी पर चाकू तान दिया। करीब आठ दस मिनट तक घर को खंगालते रहे और एक अलमारी में रखे अस्सी हज़ार रुपये लूट कर फ़रार हो गए। पीड़ित लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके हाथों में डाली चांदी की चूड़ियां लूटने की कोशिश की गई लेकिन लुटेरे इसमें सफल नहीं हो सके। हालाँकि उसके बाँह पर चोटें आई हैं।

लुटेरों के जाने के बाद पीड़िता ने किसी तरह से खुद को रस्सियों से मुक्त किया और अपने पति को फ़ोन किया। उसके पति विनोद कुमार घर पहुंचे और ज़ख़्मी हालत में पत्नी को संभाला। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात से इलाक़े में दहशत फैल गई है। एसएचओ अजय कुमार ने कहा कि वारदात की बारीकी से जांच की जा रही है। संबंधित इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।