अहम खबरः Mata Chintpurni के मेलों को लेकर DC ने निर्देश किए जारी

अहम खबरः Mata Chintpurni के मेलों को लेकर DC ने निर्देश किए जारी

होशियारपुर: माता चिंतपूर्णी के 17 अगस्त से शुरु हो रहे मेलों को लेकर अहम खबर सामने आई है। मेले शुरु होने से पहले प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। दअअसल, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि माता चिंतपूर्णी मेले में लंगरों के दौरान डीजे और सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लंगर लगाते समय साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए, ताकि वातावरण प्रदूषित न हो सके।

डीसी ने लंगर कमेटियों से अपील की है कि वह सड़क पर आकर लंगर लगाने की बजाए निर्धारित स्थानों पर ही लंगर लगाएं। लंगर लगाने के लिए पंजीकरण करवाना भी जरूरी है, जोकि एसडीएम कार्यालय होशियारपुर में होगा। बता दें कि 17 अगस्त से शुरू हो रहे मेले  ,  25 अगस्त तक चलेंगे। जिला प्रशासन को उचित प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं। तीर्थयात्रियों को मोबाइल टॉयलेट, फायर टेंडर, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। डी.सी. ने श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि भारी वाहनों का यूज ना करें क्योंकि इससे दुर्घटना का खतरा रहता है।

वहीं दूसरी ओर चिंतपूर्ण प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए 600 पुलिस और 700 अतिरिक्त गृह रक्षक तैनात किए जाएंगे। मेले में पानी बिजली और सडक़ सुविधा मुहैया करवाने के लिए विभिन्न विभागों को आदेश जारी कर दिए है। लंगर संस्थाओं को लंगर लगाने के लिए 20 हजार रुपए फीस मंदिर कार्यालय में जमा करवानी होगी जिसमें मेले के बाद साफ सफाई का निरीक्षण करने के बाद लंगर संस्थाओं को दस हजार सिक्योरिटी वापस दे दी जाएगी। लंगर की परमिशन एसडीएम अम्ब द्वारा दी जाएगी। सडक़ के आमने सामने एक साथ लंगर संस्था को सागर लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

मेले में स्वास्थ्य विभाग की सेवा से मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को मुफ्त दवाइयां दी जाएगी। सावन अष्टमी मेला में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नारियल मंदिर में ले कर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वही मेले के दौरान मंदिर क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी जिसमें अस्त्र शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा तो वही ढोल नगाड़े और लाउडस्पीकर चलाने पर भी पाबंदी रहेगी। बैठक में बताया गया कि मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चिंतपूर्णी जगह जगह सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं तथा नजऱ रखने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की जाएगी।

मेले में बड़े वाहनों को मंदिर न्यास की भरवाईं में बनी पार्किंग में ही खड़े करने की अनुमति होगी। छोटे बाहनों को बाबा माई दास सदन तथा बस स्टैंड में खड़े करने की अनुमति रहेगी। मंदिर रोड पर मेले के दौरान वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। बैठक में एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी वसुधा सूद, सीएमओ एसके वर्मा, वी एम ओ राजीव गर्ग, मंदिर अधिकारी अजय ठाकुर, लेखा अधिकारी कुलदीप शर्मा, एटीओ अशोक डोगरा, वारीदार सभा के प्रधान रविंद्र छिंदा, छपरोह की प्रधान शशि कालिया, व्यापार मंडल प्रधान वासुदेव पाधा विभिन्न ओर विभागों के उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।