सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में I.N.D.I.A को मिली हार , देखें वीडियो

सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव में I.N.D.I.A को मिली हार , देखें वीडियो

चंडीगढ़ः यूटी में सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में भाजपा के कुलजीत संधू को सीनियर डिप्टी मेयर के लिए 19 वोट मिले हैं, वहीं AAP-कांग्रेस कैंडिडेट गुरप्रीत सिंह गावी को 16 वोट मिले। अब डिप्टी मेयर के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस इलेक्शन के लिए रिटर्निंग अफसर मेयर कुलदीप कुमार को बनाया गया है। कुलदीप आम आदमी पार्टी (AAP) पार्षद हैं, लेकिन कांग्रेस के सपोर्ट से वह मेयर बने हैं। हालांकि पहले चुनाव अधिकारी अनिल मसीह ने 8 वोट इनवैलिड कर भाजपा के मनोज सोनकर को मेयर बना दिया था। फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कुलदीप कुमार विजेता घोषित कर दिए गए। वहीं भाजपा ने डिप्टी मेयर का चुनाव भी जीत लिया। डिप्टी मेयर के पद पर भाजपा के राजिंदर शर्मा ने गठबंधन की निर्मला देवी को दो वोट से हराया है।

मेयर चुनाव के वक्त आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A गठबंधन के पास बहुमत था। उनके पास 20 वोट थे, जबकि भाजपा के पास सांसद और अकाली दल का मिलाकर 16 वोट थे। मगर, मेयर चुनाव के बाद 3 पार्षद AAP छोड़कर भाजपा में चले गए। इसके बाद अब भाजपा के पास 17 पार्षद, एक सांसद और एक अकाली दल के पार्षद का मिलाकर 19 वोट है। वहीं आप-कांग्रेस के पास अब AAP के 10 और कांग्रेस के 7 मिलाकर 17 ही वोट बचे हैं। गठबंधन के समझौते के तहत सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का पद आप ने कांग्रेस को दिया था। मेयर चुनाव के बाद I.N.D.I.A और भाजपा के बीच चंडीगढ़ में यह दूसरा सीधा मुकाबला होगा। जिसमें अभी पार्षदों के दल बदलने से भाजपा बहुमत में है और I.N.D.I.A अल्पमत में है।

जीत के बाद सांसद किरण खेर ने कहा कि मैं आज खुश हूं कि हम आज जीते हैं, आज भी एक वोट अमान्य हुआ तो किसी ने खिलाफ में वोटिंग की होगी... सभी भाजपा के पक्ष में हैं और देश में अब सबका रुख भाजपा की ओर है। कांग्रेस के कई बड़े नेता अब भाजपा में हैं, हिमाचल प्रदेश में अभिषेक मनु सिंघवी हार गए वह भी सबने देखा। भाजपा काम करती है, प्रधानमंत्री लोगों के लिए काम करते हैं और यही कारण है कि सभी भाजपा को पसंद करते हैं। इससे पहले 11:12 मिनट पर वोटिंग खत्म हुई। सांसद किरण खेर ने पहला वोट डाला। उनके वोट डालने से पहले पार्षद सौरभ जोशी उनके पास आ गए, जिसको लेकर सदन में हंगामा हो गया।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने आरोप लगाया कि मतदान से पहले कोई पार्षद अपनी सीट से उठकर मतदान डालने वाले के पास कैसे जा सकता है। हालांकि बाद में मेयर के समझाने के बाद मामला शांत हो गया। सदन में पीठासीन अधिकारी मेयर कुलदीप कुमार और डीसी विनय प्रताप सिंह भी मौजूद हैं। वोटिंग के लिए मेयर ने डेढ़ घंटा तय किया है। आम आदमी पार्टी से बीजेपी में गए तीनों पार्षदों ने अपना वोट डाल दिया है। वोटों की गिनती से पहले नगर निगम के संयुक्त सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी के मेयर के साथ बैठने को लेकर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया है। भाजपा के सौरभ जोशी ने आपत्ति जताई है कि क्या वह नियमों के अनुसार ऐसा कर सकते हैं। वहीं चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि मामला पंजाब का है, पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं... भाजपा के पास नंबर है।