होशियारपुर : कल पौंग बांध से छोड़ा जाएगा 50 हजार क्यूसेक पानी, इन इलाकों में अलर्ट जारी

होशियारपुर : कल पौंग बांध से छोड़ा जाएगा 50 हजार क्यूसेक पानी, इन इलाकों में अलर्ट जारी

होशियारपुर : हिमाचल में हो रही भारी वर्षा के मद्देनजर पौंग बांध की महाराणा प्रताप सागर झील में पानी की आवक में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीनियर डिजाइन इंजीनियर वाटर रेगुलेशन सेल बीबीएमबी तलवाड़ा टाउनशिप के कार्यालय के अनुसार पानी की अधिक आमद के मद्देनजर सोमवार को सुबह पानी छोड़ने का कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को तीन चरणों में 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। सुबह आठ बजे बांध की टरबाइनों और स्पिल वे के गेटों से 25,000 क्यूसेक, 10 बजे 40,000 क्यूसेक और 12 बजे तक 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसको लेकर संबंधित विभागों और निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।


रविवार को 10 बजे बांध में 1383.50 फीट जलस्तर है और 194878 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जबकि तीन दिन पहले बांध में 1373.08 फीट जलस्तर था। इस तरह तीन दिन में 8.72 फुट जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं, बीबीएमबी एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भी बांध से डिस्चार्ज घटाने और बांध में पानी भरने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा बांध को पूरा भरना राष्ट्र हित में है। यदि बांध लबालब भरा होगा तो अगले साल तक पंजाब, हिमाचल तथा राजस्थान के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा। नतीजतन खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि होगी और बिजली उत्पादन में वृद्धि भी दर्ज होगी।