होशियारपुर के व्यक्ति का गोलियां मारकर किया कत्ल, 21 वर्षीय बेटी घायल

होशियारपुर के व्यक्ति का गोलियां मारकर किया कत्ल, 21 वर्षीय बेटी घायल

माहिलपुरः विदेश में लगातार पंजाबियों को निशाना बनाया जा रहा है। मोगा के एक कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरू की फिलीपींस की राजधानी मनीला में हत्या के बाद अब होशियारपुर जिले के गांव कम्मोवाल के वरिंदर सिंह की भी हत्या का मामला सामने आया है। वरिंदर सिंह की हत्या कनाडा में की गई है। इससे पहले होशियारपुर जिले के माहिलपुर ब्लॉक के चंदेली गांव के 28 वर्षीय मोहित शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कनाडा में मिला था। घटनास्थल पर मौजूद वरिंदर सिंह की 21 वर्षीय बेटी घायल हो गई।

गांव के सरपंच अमनदीप सिंह ने बताया कि वरिंदर सिंह 2019 में अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ कनाडा गया था। इससे पहले वह दिल्ली के होटल में नौकरी करता था। उन्होंने बताया कि वरिंदर सिंह अच्छे स्वभाव का व्यक्ति था। वरिंदर सिंह की मां सुरिंदर कौर ने बताया कि उसे फोन पर पता चला कि वरिंदर सिंह अपने घर पर था। तभी एक जनवरी को उस पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं। इस कारण उसकी मौत हो गई जबकि इस गोलाबारी में उसकी 21 वर्षीय बेटी घायल हो गई।

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि उसके बेटे का शव भारत लाया जाए ताकि उसका रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार किया जा सके। इस घटना की जानकारी मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि हाल ही में फिलीपींस की राजधानी मनीला में मोगा के एक कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरू (43) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव पाखरवाड़ के ग्रामीणों ने बताया कि गुरप्रीत करीब चार साल पहले रोजी-रोटी कमाने फिलीपींस गया था। कारोबार चलाने के अलावा वह मनीला में युवाओं को कबड्डी की कोचिंग भी देता था।