कनाडा में काम और PR देने के बहाने करोड़ों की ठगी, 3 पर FIR दर्ज

कनाडा में काम और PR देने के बहाने करोड़ों की ठगी, 3 पर FIR दर्ज

पटियाला: पंजाब के पटियाला ट्रैवल एजेंट ने परिवार को विदेश भेजने का झांसा देकर 1.76 करोड़ रुपये की ठगी की है। ठगों ने काम और पीआर के लिए परिवार को कनाडा भेजने के के सपने दिखाए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। तेजबाग कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि करण सिक्का, स्वीटी सिक्का निवासी बावा लाल मंदिर मोहल्ला, लक्ष्मी नगर कपूरथला और हरजिंदर सिंह निवासी ढुड्डीयालवाला, कपूरथला ने उन्हें कनाडा भेजने के बहाने अलग-अलग किस्तों में एक करोड़ रुपये और उससे पीआर देने के बहाने उससे 76 लाख 15 हजार 793 रुपये ले लिये थे। बाद में उसने न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। पीड़ित ने बताया कि आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा है। मामले की जांच के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।