कैबिनेट में शामिल होंगे चार नए मंत्री 

कैबिनेट में शामिल होंगे चार नए मंत्री 

राजस्थानः इस साल में अंत में होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच अब सीएम शिवराज अपनी कैबिनेट में नए मंत्रियों को भी जगह देने की चर्चा है। चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज कैबिनेट का जल्द विस्तार किया जा सकता है। फिलहाल, खाली पदों के हिसाब से चार मंत्री बनाए जाने हैं। प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह के नाम पर भी सहमति बन सकती है। बता दें कि मौजूदा शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हैं, लेकिन विधानसभा के लिहाज से अधिकतम 35 मंत्री बन सकते हैं। जबकि अभी चार पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अचानक राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने पहुंचे।

इस मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। मुलाकात के बाद ही सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विधायकों के नाम भी वायरल होने लग गए। एक नेता ने कहा कि बीजेपी के चार विधायकों को कैबिनेट में जगह मिलेगी। बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ मध्य प्रदेश में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं और अक्टूबर के मध्य तक मॉडल कोड लागू होने की संभावना है। जब इन राज्यों में चुनावों की घोषणा होने की संभावना है। बीजेपी नेता ने कहा कि बालाघाट से पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और रीवा से राजेंद्र शुक्ला का नाम फाइनल हो गया है। केंद्रीय संस्कृति और खान मंत्री प्रह्लाद पटेल के भाई जालम पटेल नरसिंहपुर से विधायक और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी, खरगापुर, टीकमगढ़ से अन्य दो लोगों के शामिल होने की संभावना है।