बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ अलग, आज से पहले किसी कंटेस्टेंट के साथ नहीं हुआ ऐसा

बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ कुछ अलग, आज से पहले किसी कंटेस्टेंट के साथ नहीं हुआ ऐसा

नई दिल्लीः टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 का फाइनल एपिसोड एक महीने बाद टेलीकास्ट होगा। ऐसे में बचे सभी 9 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 16’ ऐसा रियलिटी शो है, जिसका दर्शकों के बीच खास क्रेज रहता है। शो का हर सीजन ​लोगों के बीच हिट रहता है। शो के प्रतिभागियों से भी लोगों का खास जुड़ाव हो जाता है। ऐसी ही एक प्रतिभागी है कि सुंबुल तौकीर। टीवी शो ‘इमली’ से फेमस हुई इस एक्ट्रेस को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच सुंबुल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

सुंबुल के लिए घर में अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं रहा है। शुरुआत से ही कई ऐसे मौके आए जब सुंबुल को कई बातों को लेकर परेशान रहना पड़ा लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को शो में बनाए रखने की हरसंभव कोशिश की। इसका नतीजा है कि सुंबुल घर में 100 दिनों तक टिके रहने वाली यंगेस्ट कंटेंस्टेंट बन गई हैं। इस बीच घर में मौजूद सबसे छोटी कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान ने एक रिकॉर्ड बनाया है। सुम्बुल की मौजूदगी में बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा हुआ, जो आज से पहले किसी कंटेस्टेंट के साथ नहीं हुआ। सुंबुल की यह उपलब्धि उनके फैंस को उत्साहित कर रही है।

सुंबुल को है फैंस का सपोर्ट

‘इमली’ यानी सुंबुल ने ​’बिग बॉस’ में पहले ही दिन से खुद को स्थापित करना शुरू कर दिया था। तनाव के बीच कई बार उन पर आरोप भी लगे लेकिन उन्होंने खुद को संभाले रखा। शो में 3 महीने से भी ज्यादा दिन टिककर सुंबुल ने अपने नाम रिकॉर्ड कर लिया है। खबरों के अनुसार, सुंबुल 19 साल की है और वे शो की ऐसी पहली प्रतिभागी हैं, जो इतनी कम उम्र में 100 दिन से ज्यादा टिकी रही हैं। कई ऐसे मौके आए जब वे नॉमिनेट हुईं लेकिन फैंस ने उन्हें घर से बाहर निकलने से पहले बचा लिया।

सुंबुल तौकीर ने सबसे अधिक कमाई करने का ताज किया अपने नाम 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो की सबसे कम उम्र वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने बिग बॉस 16 की सबसे अधिक कमाई करने वाले सदस्य का ताज अपने नाम कर लिया है। जी हां, वे हर हफ्ते 9 लाख की कमाती करती है। ऐसे में अब तक 19 साल की सुम्बुल 1.68 करोड़ की मालकिन बन चुकी है। इस पायदान के दूसरे नंबर पर टीना दत्ता का नाम आता है जिन्होंने 1.26 करोड़ की कमाई कर ली है। इसके बाद तीसरे नंबर पर निमृत कौर अहलूवालिया का नाम आता है। उन्होंने अब तक शो से 1.12 करोड़ रुपए कमा लिए है। 98 लाख रुपए की कमाई करते हुए एमसी स्टेन चौथे नंबर पर है। शो के सबसे मजबूत दावेदार से जानी जाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी अब तक 70 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है। बात शिव ठाकरे की करें तो वे अब तक 63 लाख कमा लिए है। इसके अलावा इस लिस्ट में सबसे नीचे नाम शालीन भनोट का आता है। उन्होंने अभी तक 56 लाख रुपए की कमाई की है।

शो खत्म होने से पहले ही ज्यादातर सेलेब्रिटीज बन चुके करोड़पति 

गौर हो कि बिग बॉस 16 शो को शुरु होने का प्रीमियर 1 अक्टूबर 2022 को शुरु हो गया था। शो को जीतने के लिए निमृत कौर अहलूवालिया, साजिद खान, श्रीजिता डे, अबु रोजिक आदि कई सेलेब्स ने घर का हिस्सा बने। वहीं शो से कई सदस्य अब बाहर हो गए है और ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि घर में रहने वाला ज्यादातर सेलेब्रिटीज शो खत्म होने से पहले ही करोड़पति बन चुके हैं। जी हां, उन्होंने शो दौरान ही खूब सारा बैंक बैलेंस अपने नाम कर लिया है।