सर्वेन्ट रूम में लगी आग, 2 साल की बच्ची की मौ'त, देखें वीडियो

सर्वेन्ट रूम में लगी आग,  2 साल की बच्ची की मौ'त, देखें वीडियो

पंचकूला : एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सेक्टर 10 के कोठी नंबर 218 में एक कोठी में रहने वालो ने दूसरी मंजिल पर रहने वाले सर्वेन्ट रूम में आग लग गई। जिससे 2 साल की बच्ची अमायरा की मौत हो गई। बच्ची की माँ लक्षमी भी बेहोश हो गई। कोठी की मालकिन पूजा अग्रवाल ने बताया कि ये परिवार को काफी टाइम से हमने अपने पास सर्वेंट रुम दिया हुआ था। जांच अधिकारी सेक्टर 10 के चौन्की इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि हमको 1:30 बजे सूचना मिली थी, कि एक कोठी में आग लग गई है। मौके पर हैडकस्टेबले जसविंदर सिंह पहुचे और शीशे के एक गेट तोड़कर कोठी के अंदर पहुँचे, जहा काफी धुंआ था।

जसविंदर सिंह ने बेड से 2 साल की बच्ची को उठाकर नीचे ले आए, जिसको अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने बच्ची को मृतक घोषित कर दिया। इस हादसे में मौके पर पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप और एसीपी सुरिन्दर कुमार और सेक्टर 5 के एसएचओ रूपेश चौधरी और सेक्टर 10 के चौन्की इंचार्ज विजय कुमार और जांच अधिकारी जसविंदर सिंह और राधेश्याम भी मौके पर पहुँचे। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने का कारण नही पता लग पाया है। बच्ची के परिवार वाले ने बताया कि बच्ची माचिस जलाना सिख रही थी। बच्ची के पिता सुरजीत कुमार किसी दुकान पर नौकरी करता है और माँ लक्ष्मी उसी कोठी में काम करती है।