जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट, चार के खिलाफ किया मामला दर्ज

जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट, चार के खिलाफ किया मामला दर्ज
ऊना/सुशील पंडित : पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव नंगड़ा में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में महिला समेत तीन घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष की ओर से मिली शिकायत में कमलदेव निवासी गांव नंगड़ा ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही यशपाल व उसकी माता संतोष कुमारी ने मारपीट की। कमल देव का आरोप है कि संतोष कुमारी ने ईंट से हमला किया जिससे कमल देव गंभीर रूप से घायल हुआ है।
वहीं दूसरे पक्ष से संतोष कुमारी निवासी गांव नंगड़ा ने बताया कि कमल देव व राजिंदर कुमार ने जमीनी विवाद के चलते इसके साथ व बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट की। मारपीट में संतोष कुमारी व इसके बेटे को गंभीर चोटे आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।