पंजाबी गायक सहित अन्य साथी पर FIR दर्ज

पंजाबी गायक सहित अन्य साथी पर FIR दर्ज

नवांशहरः पंजाब के नवांशहर में ट्रैक्टर स्टंटमैन गगनपाल सिंह उर्फ हैप्पी महला निवासी मोगा के साथ-साथ पंजाबी गायक कमल ग्रेवाल के खिलाफ 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हैप्पी महला ने पंजाबी गायक कमल ग्रेवाल के 7 साल पुराने गाने सरकारी बैन पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी। पुलिस को 17 दिसंबर को इस मामले के बारे में पता चला था। पुलिस ने अब जांच पड़ताल कर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें पहला मुकदमा हैप्पी महला के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने की धारा 188 और 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, दूसरा मुकदमा पंजाबी गायक कमल ग्रेवाल के खिलाफ इस गाने को लेकर दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने इस गाने को भड़काने वाला माना है। पुलिस का मानना है कि इस गाने के कारण युवाओं पर कानून व्यवस्था को लेकर गलत असर पड़ रहा है। यह गाना 2016 में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। उस समय पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल की सरकार थी। उसके संदर्भ में गायक कमल ग्रेवाल द्वारा यह गाना बनाया गया था।