टैंक फटने से हुआ धमाका, कई वाहन जलकर राख, देखें वीडियो

टैंक फटने से हुआ धमाका, कई वाहन जलकर  राख, देखें वीडियो

मंडी : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह के समीप आठ मील के पास ट्रकों में देर रात आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। वहीं हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में कई वाहन आग में जलकर राख हो गए हैं। इसमें एक चालक भी झुलसा हैं। जिसे इलाज के लिए मंडी अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे का कारण एक ट्रक का फ्यूल टैंक फटना बताया गया है। आग लगने के कारण एक ट्रक में रखे दो छोटे गैस सिलेंडर भी फटने से धमाके हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी और एडीएम मदन ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि देर रात को जब गद्दे, सीमेंट लेकर ट्रक जब मनाली की ओर जा रहे थे तो आठ मील के पास आगे चल रहे एक खाली ट्रक के फ्यूल टैंक में एकाएक आग लगी और वह जोरदार धमाके के साथ फट गया। उसके फटने के साथ ही पेट्रोल सड़क पर गिरा और उसमें लगी आग में पीछे चल रहे दो ट्रक को भी चपेट में ले लिया। पिछले ट्रक में गत्ता और गद्दे के कारण आग तेजी से फैली । इसका ट्रक चालक झुलस गया जिसे मंडी जाेनल अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं सड़क के बीचों बीच आग लगने के कारण पुलिस ने वाहनों को रोक दिया, जिस कारण जाम लग गया। मंडी के कार्यकारी एडीसम मदन ठाकुर ने बताया कि नौ मील में एक ट्रक का फ्यूल टैंक फटने के कारण आग लगी, जिसने पीछे चल रहे गद्दे और सीमेंट के ट्रक को चपेट में ले लिया। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।