कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर निकाली संकल्प रैली

कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर निकाली संकल्प रैली

ऊना/सुशील पंडित: पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों ने ऊना शहर में पेंशन संकल्प रैली निकाली। इस रैली में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कर्मचारी हितों के लिए सरकार की गलत नीतियों को कोसा। 

इस पेंशन संकल्प रैली में जुटे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एमसी पार्क से लेकर ट्रैफिक लाइट चौंक तक रैली निकालते हुए अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की।

रैली के बाद एमसी पार्क में धरना प्रदर्शन भी किया गया।  न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेश भर में यह आठवीं पेंशन संकल्प रैली आयोजित की गई है। 

पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर ऊना में भी कर्मचारियों ने रोष मार्च किया दरअसल न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाल कराने की मांग को लेकर आज ऊना में पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया था। पेंशन संकल्प रैली में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर किया।