बिपरजॉय तूफान का असर : आज रात इन जिलों में होंगी भारी बारिश, Orange Alert जारी

बिपरजॉय तूफान का असर : आज रात इन जिलों में होंगी भारी बारिश, Orange Alert जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर नजर आने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पांच जिलों सोलन, शिमला, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर में रात 8 बजे तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सिरमौर जिले के नाहन, पांवटा साहिब, रेणुकाजी व आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बीते 24 घंटे के दौरान पालमपुर में सबसे ज्यादा 57 मिलीमीटर और धर्मशाला में 44 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बिपरजॉय का असर अगले दो-तीन दिन रहेगा। इस बीच प्रदेश में दो-तीन दिन में प्री मानसून दस्तक भी दे सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि बीती शाम कई क्षेत्रों में हुई बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर के कारण हुई है। आज शाम तक भी कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिन इसका इम्पैक्ट नजर आएगा।