अवैध माइनिंग मामले में ED ने दी दबिश

अवैध माइनिंग मामले में ED ने दी दबिश

हरियाणा :  यमुनानगर जिले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम ने दस्तक दी है। ईडी की टीम ने खनन कारोबारी गुरप्रीत सबरवाल के निवास स्थान पर रेड की है। टीम आज सुबह खनन कारोबारी के सेक्टर 17 की कोठी नंबर 1049 में पहुंची। यह रेड जठलाना के घाट नंबर 14 से जारी हुए फर्जी ई-रवाना से जोड़कर देखी जा रही है। गुरप्रीत सबरवाल मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। मगर लंबे समय से यमुनानगर में ही रह रहे हैं। गुरप्रीत सरबवाल का नाम जाने माने खनन कारोबारियों में शामिल हैं।

छापेमारी खत्म होने के बाद ईडी ने दिलबाग सिंह और इसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। दिलबाग के घर ईडी की टीम ने 100 घंटे से ज्यादा समय तक प्रॉपर्टी और बैंक डिटेल्स की पड़ताल की। दिलबाग और उनके सहयोगियों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 5 करोड़ नकद और 100 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की थी। यमुनानगर में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में 2 केस दर्ज किए गए थे।

अवैध माइनिंग मामले में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पंचकूला में दबिश दी। माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर के घर पर सुबह से रेड चल रही है। ईडी टीम माइनिंग कॉन्ट्रैक्टर के सेक्टर 4 स्थित घर और माइनिंग साइट दोनों जगह टीम सुबह-सुबह पहुंच गई थी।