बरसात के चलते मार्केट के अंदर पानी के कारण हुआ करोड़ों का नुकसान, किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

बरसात के चलते मार्केट के अंदर पानी के कारण हुआ करोड़ों का नुकसान, किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो

नंगलः उत्तर भारत में भारी बरसात के चलते जहां बाढ़ की स्थिति बन चुकी है और पानी अपना कहर लगातार दिखा रहा है। वही बात करें इस ब्यूटीफुल शहर नंगल की तो वहां की रीड की हड्डी कहे जाने वाली मार्केट जवाहर मार्केट, जहां पर सैकड़ों धोक के व्यापारी अपना व्यापार करते हैं हर खाने-पीने का सामान इसी मार्केट से परचून की दुकानों पर जाता है। इस मार्केट में करोड़ों का सम्मान हर वक्त मौजूद रहता है लेकिन भारी बरसात के चलते मार्केट के अंदर पानी की इतनी मात्रा हो गई है कि पानी दुकानों में घुस गया है और कई दुकानों में पड़ा राशन का सामान भी खराब हो चुका है।

जिसको लेकर जवाहर मार्केट के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया और समस्या के निजात के लिए आवाज उठाई जिसको देखते हुए समाज सेवक और आम आदमी पार्टी के सीनियर मेंबर डॉ. संजीव गौतम और नगर नगर कौंसिल के अधिकारी जवाहर मार्केट में पहुंचे और आश्वासन दिलाया कि जल्द ही समस्या का निजात कर दिया जाएगा