पंजाबः भारी बरसात के कारण इस पुल को यातायात के लिए किया बंद, देखें वीडियो

पंजाबः भारी बरसात के कारण इस पुल को यातायात के लिए किया बंद, देखें वीडियो

पठानकोटः पहाड़ी इलाको में भारी बारिश के बाद चक्की दरिया में आई बाढ़ के चलते पंजाब के पठानकोट और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा प्रशासन ने आपसी सहमति से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग-154 स्थित पुल पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया है। कांगड़ा और पठानकोट के संबंधित अधिकारियों ने अचानक आई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के बाद इस पुल पर यातायात बंद करने का निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार, अचानक आई बाढ़ के कारण चक्की दरिया से पुल के पिलरों को नुक्सान पहुंचा है। गौरतलब है कि पिल्लरों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए क्रेट वर्क नुमा सुरक्षा दीवार लगाई गई थी तथा सभी औपचारिकताएं पूरी कर कुछ महीने पहले ही पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था। हालांकि, भारी वाहनों पर रोक जारी थी। अब शनिवार और रविवार को पहाड़ों पर हुई भारी बरसात ने एक बार फिर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न की। जिसके चलते पुल को हर प्रकार के वाहनों के लिए अगले हुकमो के लिए बंद किया है।प्रशासन की ओर से लिंक रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।

वहीं इस बारे में बात करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी के साथ बात करने के बाद उन्होंने इस पुल पर यातायात बंद करने की अपील की थी कियोकि चक्की दरिया में काफी पानी हिमाचल से आ रहा है जिस कारण इस पुल को बंद कर दिया गया है।