नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा करेंगे पंचायतों को नशा मुक्त: बीडीओ बंगाणा

नशा मुक्त ऊना अभियान द्बारा करेंगे पंचायतों को नशा मुक्त: बीडीओ बंगाणा
ऊना/सुशील पंडित : बंगाणा ब्लॉक में नशा मुक्त ऊना अभियान द्वारा हर पंचायत में हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसका सिलसिला जारी है ग्राम पंचायत पलियां में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत करते हुए बीडीओ बंगाणा सुरेन्द्र जेटली ने कहा की हर घर को हर वार्ड को और हर पंचायत को नशा मुक्त बनाएंगे जिसके लिए प्रशासन एवं पंचायत टास्क फोर्स मिलकर काम कर रहे हैं और हर घर में जाकर सबको नशे के खिलाफ़ जागरुक किया जा रहा हैस्कूलो में मेंटर टीचर, कॉलेज और आईटीआई में नोडल ऑफिसर बच्चों को लाईफ स्किल, सही तरीके से खाने पीने, दोस्तों के दबाव में से कैसे बचा जा सकता है, बच्चो के व्यवहार को कैसे ठीक कर सकते है, बच्चों को खाने के बारे में जानकारी दी जा रही है की कैसे शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन की कमी को पूरा किया जा सकता है प्रशासन एवं पंचायत टास्क फोर्स द्बारा हर व्यक्ति तक नशे के खिलाफ़ संदेश पत्र पहुंचाया जा रहा है जिसमे बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए अभिभावक क्या कदम उठा सकते है सब बताया जा रहा हैकिसी को नशे के खिलाफ़ जानकारी चाहिए तो नशा मुक्त ऊना अभियान के हेल्पलाइन नंबर 9418064444 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है Drug free app के माध्यम से नशा बेचने वालो की जानकारी सरकार तक पहुंचाई जा सकती है किसी ने नशे से सबंधित कोई इलाज करवाना है आशा कार्यकर्ता के द्बारा बंगाणा और थानाकलां में उनका इलाज करवाया जा सकता हैइस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम ऑफिसर सतपाल रणावत, ग्राम पंचायत प्रधान सीमा कुमारी, उप प्रधान रत्न चंद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सभी पंचायत मेंबर, पंचायत के सभी कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव सादिक मोहमद और महिला मंडल के साथ समाज सेवी संस्थाएं और बुद्धिजीवी वर्ग शामिल रहे