नशा मुक्त ऊना अभियान कर रहा हर स्कूल में बच्चों के साथ सीधा संवाद : निर्मल राणा

नशा मुक्त ऊना अभियान कर रहा हर स्कूल में बच्चों के साथ सीधा संवाद : निर्मल राणा
ऊना/सुशील पंडित : बंगाणा ब्लॉक के सभी स्कूलों में नशा मुक्त ऊना अभियान पर नवचेतना मॉड्यूल पर एक्टीविटी करवाई जा रही है यह अनोखी पहल कहीं न कहीं बच्चों को मानसिक रूप से और समय के हिसाब से सशक्त बना रही है यह जानकारी देते हुए बंगाणा ब्लॉक के राजकीय उच्च विधालय हरोट के इंचार्ज निर्मल सिंह राणा ने खुशी व्यक्त की है l नशा मुक्त ऊना अभियान ने कहीं न कहीं इस समाज को जो नशा मुक्त बनाने की जो पहल शुरु की है सभी स्कूल के अध्यापक और बच्चे उसका जोरदार तरीके से स्वागत करते हैं बच्चों को गोद फ़ूड, ग्लो फ़ूड, ग्रो फ़ूड,पीअरज प्रैशर, हेल्दी इटिंग, हेल्दी लीविंग, नाइस वेसिक ड्रग एजुकेशन आदि के बारे में बताया जा रहा है l स्कूल प्रशासन ज़िला प्रशासन से निवेदन करता है की इस अभियान को मात्र एक साल नही बल्कि निरंतर चलाता रहे ताकि जो नायाब पहल नशा मुक्त ऊना अभियान ने शुरू की है बो तब तक जारी रहे जब तक हमारा समाज नशा मुक्त नही हो जाता है l इस मौके पर नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोग्राम अधिकारी सतपाल रणावत, स्थानीय स्कूल के मेंटर टीचर वीना कुमारी, सहायक मेंटर टीचर राकेश सांख्यान और सभी अध्यपाक और बच्चे मौजूद रहे l