मेरी माटी मेरा देश थीम को सार्थक करने हेतू किया श्रम दान

मेरी माटी मेरा देश थीम को सार्थक करने हेतू किया श्रम दान

रामशहर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम


बददी/सचिन बैंसल : राजकीय महाविद्यालय रामशहर में भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव  के अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश  थीम को सार्थक करने हेतू रामशहर महाविद्यालय की एन. एस. एस. यूनिट के 44 स्वयंसेवियों ने श्रम दान किया । स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शशि किरन पालनाटा की अगुवाई  में  रामशहर-चमदार सडक़ के किनारे व महाविद्यालय के लिए आबन्टित भूमि के चारों ओर लगभग 80 खड्डे खोदे ताकि 9 अगस्त को उपरोक्त थीम के मद्देनजऱ कम से कम 75 पौधे रोपे जा सकें ।
महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सतविंद्र सिंह ने भी स्वयंसेवियों के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर श्रम दान किया। उन्होंने स्वयंसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा के किसी भी काम की सफलता उसी समय तय हो जाती है जब नेतृत्व खुद आगे बढ़ कर काम करे और आप काम करते हुए कभी शर्म महसूस न करें । देश के युवा द्वारा किया गया हर छोटे से छोटा सामाजिक काम ही देश की सेवा करना है । प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. शशि ने बताया की कल के पौधारोपण कार्यक्रम के लिए स्थानीय पंचायत प्रधान, सदस्यों, पूर्व प्रधान, पी. टी. ए. के वर्तमान व पूर्व प्रधानों के अलावा वन विभाग के रेंज ऑफिसर व महा विद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी भी  उपस्थित रहेंगे । आज की इस गतिविधि में प्रो. दुर्गा चंद नेगी भी मौजूद रहे। कैपशन-रामशहर महाविद्यालय के स्वंयसेवी श्रमदान करने के पश्चात।