15 करोड़ की लागत से तुतडू कोहडरा पेयजल योजना की डीपीआई तैयार,जल्द होगा कार्य शुरू :देवेन्द्र भुट्टो

15 करोड़ की लागत से तुतडू कोहडरा पेयजल योजना की डीपीआई तैयार,जल्द होगा कार्य शुरू :देवेन्द्र भुट्टो
सीसे स्कूल अरलू में विधायक ने नवाजे होनहार, नशे से दूर पढ़ाई ब खेलों में रुचि बढ़ाऐं छात्र,
ऊना/सुशील पंडित: बंगाणा उपमण्डल के तुतडू से कोहडरा तक जिला पार्षद वार्ड के लिए 15 करोड़ की पेयजल योजना, जिसकी डीपीआर लगभग तैयार हो चुकी है। और बहुत जल्दी उसका शिलान्यास होगा। ताकि मेरे इस जिला पार्षद वार्ड में जो 20 वर्षों से पानी पर राजनीति की जा रही है, वह सदा के लिए खत्म हो। और जनता को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से मिले। यह शब्द विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरलू में वार्षिक पारितोषिक बित्तरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके सम्बोधन में कहे। भुट्टो ने कहा कि विधायक बनते ही मुझे 25 करोड़ की धनराशि नावार्ड से मिली थी। मैने 15 करोड़ बंगाणा रेंज यानी तुतडू कोहडरा पेयजल योजना के लिए ओर दस करोड़ झम्बर सड़क के लिए दिए थे। दोनों की डीपीआर तैयार हो चुकी है। और जल्द कार्य भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मैने 20 वर्ष बीडीसी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर गुजारे है। लेकिन कभी झूठ की राजनीति नहीं की है। अगर काम होना है। तो हां नहीं तो न। लेकिन कुछ सत्ताधारी जिन्हें 20 वर्ष कुटलैहड़ में सत्ता की कुर्सी पर बिताए है। हर वार झूठ की राजनीति और झूठी घोषणाएं करके कुटलैहड़ की जनता से ठगी करते रहे। भुट्टो ने कहा कि हमें कोई लालच नहीं है। हम विधायक सैलरी में अपनी निजी आये से 3 लाख डालकर 5 लाख हर माह उन्हें प्रदान करते है। जो गरीबी रेखा से नीचे परिवार या उनके बच्चे है। उन्होंने कहा कि हमने 50 लड़कियों को प्रति माह पढ़ाई के खर्चे के लिए चुना है। जो गरीबी रेखा से नीचे है। इसके अलावा एक वर्ष के कार्यकाल में हमने कुटलैहड़ की जनता के लिए क्या किया है। इसका पूरा रिपोर्ट कार्ड आपके पास पहुंचेगा। भुट्टो ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मैं पहला विधायक हूँ, जो बीडीसी का चुनाव हारने के बाद छः गुणा ज्यादा बढ़त से जीता हूँ। और यह सब आपका आशीर्वाद ओर प्रेम की जीत हुई है। भुटटो ने कहा कि एक वर्ष में हमने किसी बदले की भावना से काम नहीं किया है। क्योंकि पूर्व में तो ट्रांसफर माफिया की एक मंडली थी। जो रात को बंगाणा रेस्ट हाउस में बैठकर यह तय करती थी। कि किस सरकारी कर्मचारी का तबादला करवाना है। और किससे कितने पैसे लेने है। हमने इस प्रथा को खत्म किया है,जो भी ब्यक्ति हमारे पास समस्या लेकर आया है। हमने बिना रोकटोक उस की समस्या का समाधान किया है। मुख्यतिथि ने स्कूली छात्रों को दो लाख की स्कॉरशिप भी वितरण की। स्कूली छात्रों ने संस्कृति कार्यक्रम में खूब वाहबाही लूटी। स्कूल प्रिंसिपल की मांग पर विधायक भुट्टो ने कमरों की मरम्मत के लिए अढ़ाई लाख, शैड के लिए 3 लाख,शौचालयों को लिए एक लाख ,साउंड सिस्टम के लिए एक लाख चार दीवारी के लिए 4 लाख , स्कूल में सी सी टी वी लगाने व संस्कृति कार्यक्रम के लिए 11 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, प्रसिद्ध व्यावसाई लेखराज शर्मा,स्थानीय प्रधान महिंद्र सिंह राणा,उपप्रधान भूषण शर्मा, पूर्व प्रधान निर्मला भारती,लेखराज भारती, रानू राम, पंकज शर्मा ,किशोरी हटली, मिंटू हटली, स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।