जेबीटी अध्यापकों के 12 पदों के लिए काउंसलिंग 2 फरवरी को

जेबीटी अध्यापकों के 12 पदों के लिए काउंसलिंग 2 फरवरी को

ऊना/ सुशील पंडित : भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों(जेबीटी) के 9 पद और 3 पद जिसमें एक पद एससी बीपीएल श्रेणी, एक पद एसटी बीपीएल श्रेणी व एक पद एससी स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी से जिला स्तर पर उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना द्वारा भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय ऊना, अम्ब, हरोली व बंगाणा द्वारा जिन अभ्यार्थियों के नाम बैच बाइज़ अनुबंध आधार पर भरने के लिए प्रायोजित किए हैं उनकी काउंसलिंग 2 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग संबंधी सम्पूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाईट www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त सभी अभ्यार्थियों का कॉल लेटर भी भेज दिए गए हैं। 


उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी से 4 पद 31.12.2018 बैच, ओबीसी श्रेणी में 1 पद 31.12.2020 बैच, एससी श्रेणी में 3 पदों व एसटी श्रेणी के 1 पद के लिए अब तक का बैच, एससी की बीपीएल, एसटी की बीपीएल व एससी की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1-1 पद अब तक के बैच से भर जाएगा।


उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है तथा जिला ऊना से संबंधित है तो वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जिला के पात्र अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं यदि उनका नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है।