हरिपुर के समीप कोटला खड्ड में लगातार हो रहा खनन

हरिपुर के समीप कोटला खड्ड में लगातार हो रहा खनन
खनन माफिया रात के अंधेरे में खनन को दे रहे अंजाम

बरोटीवाला?/सचिन बैंसल:हरिपुर के समीप कोटला खड़्ड में लगातार खनन हो रहा है। जिससे यह खड्ड में गहरी गड्ढे पड़ गए है। रात के अंधेर में हो रहे इस खड्ड से हजारों टन माल लगातार निकल रहा है। खनन माफिया नई नई जगह खोजते है और जिससे उन पर किसी का शक न हो। उधर, जिला खनन अधिकारी ने कहा कि जल्द ही यहां पर दबिश दी जाएगी और खनन करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। रातों रात अमीर बनने के ख्वाब लेकर कई खनन माफिया नए नए खड्डो को ढूंढ कर वहां पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। एकांत में होने के कारण  कोटला खड्ड में लोग लंबे समय से खनन कर रहे है। जिससे हरिपुर जाने वाले मार्ग व गांव को खतरा बना हुआ है। यहां से यह खनन रातो रात क्रेशरों पर पहुंच रहा है। खनन माफिया बैखोफ हो कर खनन कर रहे है। कोटला के समीप एक ओर बरोटीवाला थाना है तो दूसरी ओर एसपी कार्यालय है।  लेकिन किसी को भनक नहीं लग रही है। बीबीएन के युवा सभी काम छोड़ कर अवैध खनन में रूचि ले रहे है। जिससे नकद कमाई हो रही है. बरसात में जो बीबीएन की हालत हुई शायद की प्रदेश के किसी भी हिस्से में इतना नुकसान हुआ होगा। कोई भी रास्ता बीबीएन को जोड़ने वाला सुरक्षित नहीं बचा लेकिन उसके बावजूद भी लोग खनन करने से बाज नहीं आते है। 

दून भाजपा के जिला कार्यकारिणी का सदस्य कृष्ण कौशल ने कहा कि सरकार को इस खनन को वैध कर देना चाहिेए, जिससे सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। वैसे भी प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग के प्रयासों के बावजूद भी खनन नहीं रूक पाया है। खनन सामग्री मुफ्त में चोरी हो रही है। भवन के लिए रेत  बजरी हर व्यक्ति की मांग है मुफ्त में लूटने के बजाए इसे वैद्य करके इस पर टैक्स लगाना चाहिए। जिससे सरकार को राजस्व मिले। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ब्यान दिया है कि प्रदेश में आय सौ रुपये है और खर्चा 170 रुपये है। इसका रोना रोने की बजाए सीएम को आय के स्रोत पैदा करने होगें। खनन को वैध करके सरकार को मुफ्त में जाने वाले खनन सामग्री पर अच्छा खासा राजस्व मिल सकता है।उधर, जिला खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन उन्होंने खनन निरीक्षक को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग लगातार खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। कुछ दिन पहले रता खड्ड में एक जेसीबी को मौके पर ही पकड़ा और 50 हजार रुपये जुर्माना किया वहीं पंजाब के साथ लगते क्षेत्र में जेसीबी व टिप्पर मौके पर पकड़े है तथा 2.70 लाख रुपये जुर्मना वसूला है।