दर्दनाक सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 5 की हुई मौत 

दर्दनाक सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, 5 की हुई मौत 

श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के नेशनल हाईवे-730 पर बीते दिन दो अलग-अलग हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य घायल हैं। पहला हादसा आवारा जानवर को बचाने में हुआ, जिससे कार पेड़ से टकरा गई और पांच लोगों की मौत हो गई। दूसरे हादसे में बाइक सवार को बस ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम एक कार बलरामपुर की तरफ से नेपालगंज जा रही थी। इसी बीच इकौना थाना क्षेत्र के सीताद्वार के पास एक आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची इकौना पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थीं। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी बताए जा रहे हैं। गम्भीर रूप से दो घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सीएचसी के डाक्टर आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, मृतक नेपाल देश के त्रिभुवन चौक निवासी हैं, जबकि कार का चालक बहराइच जनपद के नानपारा का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, दूसरी घटना इसी नेशनल हाईवे-730 पर नवीन मॉर्डन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बाईपास के दूबे दोनक्का की है। जहां पर एक बाइक सवार को अज्ञात बस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार को ऐंबुलेंस की मदद से सीएचसी इकौना ले जाया गया, जहां पर बाइक सवार की हालत गम्भीर बनी हुई है। बाइक सवार घायल की पहचान जैनुद्दीन खान निवासी नाजिरपुरा जनपद बहराइच के रूप में हुई है।