गोदरेज कंपनी में लगाया रक्तदान शिविर

गोदरेज कंपनी में लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 110 कामगारों ने किया रक्तदान

सुखविंद्र सिंह ने 100वीं  किया रक्तदान

सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव पहुंचे विशेष मुख्यअतिथि

बददी/सचिन बैंसल : बद्दी के काठा स्थित गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 110 कामगारों ने रक्तदान किया। 55 वर्षीय सुखविंद्र सिंह ने 100वीं बार रक्तदान करके  शतक बनाया।  इसके अलावा अनिश ने 18वीं बार रक्तदान किया। शिविर में सुनील, अजय, राकेश, अनिल, हिमांशु, अंकुश, सुशील,  संजीव, पंकज, दर्शन, विक्रम, संदीप, प्यारे दास,सुनील सेठ, लवप्रीत,अखंड प्रताप सिंह, जोगिंद्र सिंह, पवन कुमार, दिनेश कुमार, शेखर शर्मा व वृंदा शर्मा एक से अधिक बार रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के डीजीएम अजय पसरीजा ने बतौर मुख्य अतिथि 100वीं बार रक्तदान देने वाले सुखविंद्र सिंह को फूल देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा क रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है। एक स्वस्थ्य मनुष्य तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता है। गोदरेज ग्रुप पूरे देश में एक साथ अपनी अपनी कंपनियों में रक्तदान कर रही है। यह रक्तदान जरूरतमंदों को दिया जाएगा।

समारोह के विशेष अतिथि पहुंचे सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने कंपनी से इस पुनीत कार्य के लिए अभार जताया। उन्होंने 100वीं बार रक्तदान करने वाले सुखविंद्र सिंह को बधाई दी और अन्य कामगारों को उनसे सीख लेने को कहा गया। उन्होंने   कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है यह ऐसा दान है जो मरते हुए व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करता है।मेडिकल कालेज 32 से ड़ॉ. सिमरनजीत, डॉ. विश्वजीत, डॉ. जन्नत, प्रयोगशाली तकनीशियन सुमीत, गुरप्रीत कौर, ईएसआई फार्मासिस्ट स्टाफ यूनियन के प्रधान सन्नी, शिवांगी राजपुत अरिहंत जोशी ने भी रक्त एकत्रित करने में सहयोग किया। इस मौके पर सहायक प्रबंधक जोगिंद्र सिंह, पुनीत चौधरी, अमन कुमार, संदीप चौधरी, राकेश चौधरी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।