ऊना से चोरी बाइक अम्ब से बरामद, दो युवक गिरफ्तार

ऊना से चोरी बाइक अम्ब से बरामद, दो युवक गिरफ्तार
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना से चोरी बाइक को पुलिस ने उपमंडल अम्ब से बरामद किया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने अम्ब कस्बे के वार्ड नंबर एक के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में से एक नाबालिग भी शामिल है। शनिवार को आरोपित चोरी की उक्त बाइक को आगे अन्य किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक में थे और इसकी खरीददार के साथ डील भी हो चुकी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चोरी के धंधे में गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक बाइक चोर गिरोह के संपर्क में थे। इनके गिरोह में आठ से दस लोग शामिल बताए जा रहे हैं। आरोपितों का गिरोह जिला ऊना के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय है और सुनियोजित ढंग से बाइक चोरी की वरदातों को अंजाम देता है। यह लोग चोरी बाइक को आगे आठ से दस हजार रूपये के मामूली दाम पर बेच देते थे।
पुलिस से जानकारी के अनुसार आरोपितों ने छह सितंबर रात को ऊना के एक धार्मिक स्थल की पार्किंग से बाइक चोरी की थी। लेकिन आरोपितों की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गईं थी। ऊना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों तक पहुंची और शनिवार को अम्व में इन्हे चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ कर रही है कि उन्होंने क्षेत्र में इसके अलावा पर कहां पर चोरी की वरदातों को अंजाम दिया है। चोरी के इस धंधे में उनके साथ और कितने लोग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चोरी के संबंध में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।