बड़ी राहतः खाद्य तेल की कीमतों में भारी कटौती

बड़ी राहतः खाद्य तेल की कीमतों में भारी कटौती

नई दिल्लीः आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब लोगों को खाद्य तेलों के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। करीब ढ़ाई साल बाद एक ही बार में कीमतों में 15 से 20 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। खास बात यह है कि मदर डेयरी ने खुद ही खाद्य तेल की कीमतों में कटौती की है। ऐसे में आम जनता को महंगाई से काफी निजात मिलेगी। साथ ही लोगों का बिगड़ा हुआ घरेलू बजट फिर से पटरी पर लौट सकेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी ने सरसों सहित कई खाद्य तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की है। यानी कि खाद्य तेल पहले से 15 से 20 रुपये सस्ता हो गए हैं। वहीं, कहा जा रहा है कि अगले 7-10 दिनों में नई एमआरपी वाले खाद्य तेल स्टोर्स पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा है कि धारा खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा कीमत में तत्काल प्रभाव से 15-20 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है। कीमतों में यह कटौती सभी तरह के खाद्य तेलों के लिए है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल के दाम में नरमी आने और सरसों की बंपर पैदावार होने के बाद तेल कंपनी ने कीमत कम करने का फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने बुधवार को सभी कंपनियों को तेल की कीमत कम करने का आदेश दिया था। सरकार के आदेश मिलने के बाद मदर डेयरी ने धारा खाद्य तेलों की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि कीमत में कटौती को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। मदर डेयरी ने सनफ्लावर ऑयल, सोयाबीन, राइसब्रैन ऑयल और ग्राउंड ऑयल की कीमत को कम किया है।

बता दें कि साल 2020 के दिसंबर महीने में एकाएक खाद्य तेल महंगे हो गए थे। 120 से 140 रुपये किलो बिकने वाला सरसों तेल 200 रुपये किलो से भी महंगा हो गया था। ऐसे में सरकार के ऊपर महंगाई को कंट्रोल में रखने के लिए काफी दाबव बन गया था। हालांकि, बीच- बीच में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट होती रही है। लेकिन मडर डेयरी के इस कमद से जनता को बहुत फायदा होगा। वहीं, कहा ये भी जा रहा है आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी खाद्य तेल की कीमतों में कटौती कर सकती हैं।