नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित 12 ठिकानों पर ED की रेड

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित 12 ठिकानों पर ED की रेड
नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित 12 ठिकानों पर ED की रेड

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने हेराल्ड हाउस की चौथी मंजिल पर सर्च कर रही है। यहां नेशनल हेराल्ड का पब्लिकेशन ऑफिस है। ईडी सुबह 10 बजे हेराल्ड हाउस में दाखिल हुई थी।

ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में हाल ही में सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। इतना ही नहीं इससे पहले राहुल गांधी से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। उधर, कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह किया था। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है। वहीं कांग्रेस सांसद उत्तर रेड्डी ने ईडी के छापेमारी को लेकर कहा है कि यह चौंकाने वाला है। यह राजनीतिक बदले के अलावा कुछ भी नहीं है।