बड़ी खबर : अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी का क'त्ल

बड़ी खबर : अवैध रेत खनन रोकने गए पटवारी का क'त्ल

शहडोलः एमपी के शहडोल जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रेत के अवैध उत्खनन को रोकने गए पटवारी को रेत से भरे ट्रैक्टर ने रौद दिया। जिससे पटवारी की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रैक्टर सहित ड्राइवर फरार है। मामला शहर की सीमा पर स्थित बाणसागर थाने के ग्राम गोपालपुर में सोन नदी के किनारे का है। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। दरअसल शहडोल जिले में रेत का वैध ठेका का न होने के कारण रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। पूरे जिले की छोटी बड़ी नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है। रेत का वैध ठेका न होने के कारण रेत के दाम दोगुने हो गए है और पूरे जिले में रेत माफिया सक्रिय है। इसके चलते रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। बीती रात शहडोल जिले के सीमा पर स्थित बाणसागर थाना के ग्राम गोपालपुर में सोन नदी के किनारे रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। इसे रोकने के लिए ब्यौहारी ब्लॉक के खड्डा सर्कल के पटवारी सहित चार पटवारी मौके पर पहुंचे।

सभी ने उत्खनन कर रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। ट्रैक्टर चालक पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को कुचलने के बाद अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर के कुचलने से पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। साथी पटवारी ने घटना की सूचना सीनियर अधिकारियों को दी। मौके पर ब्यौहारी के एसडीएम नरेंद्र सिंह और एसडीओ पुलिस रवि प्रकाश मौके पर पहुंचे पटवारी प्रसन्न सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाणसागर अस्पताल ले जाया गया। शहडोल एसपी प्रतीक कुमार का कहना है कि टीम बनाई गई है। मौके से फरार ट्रैक्टर चालक और वाहन को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की लगातार की जा रही कार्रवाई भी की जाती हैं। लेकिन फिर भी इस रोक लगाने में सफल नहीं हो पा रही है। रेत की अत्यधिक मांग के कारण अवैध रेत का उत्खनन पूरे जिले में जारी है।