बसदेहड़ा निवासी विजय के साथ 4.6 लाख रूपए हुई ठगी

बसदेहड़ा निवासी विजय के साथ 4.6 लाख रूपए हुई ठगी
ऊना/सुशील पंडित:बार बार कहने पर भी लोग अनजाने कॉलर से अपनी जानकारी साझा कर देते हैं। ऐसे में दूर बैठा कोई शातिर ठग उनके खाते से सारी जमापूंजि निकाल लेता है। ऊना तहसील के बसदेहड़ा गांव में भी ऐसी ही एक घटना हुई है। हालांकि घटना पिछले साल की है लेकिन पीड़ित ने अब जाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वार्ड नंबर पांच निवासी विजय कुमार पुत्र ब्रह्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 27 अगस्त 2023 को उन्होंने अपना सिम पोर्ट करने के लिए किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन से ही अपना आधार कार्ड भेजा था। विजय कुमार ने आरोप लगाया है कि उक्त व्यक्ति ने ही धोखे से उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 4,60,000 रु.निकाल लिए थे। मैहतपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी तालाश शुरू कर दी है।