ऊना में आग व आपदा को लेकर जागरुकता अभियान शुरू 

ऊना में आग व आपदा को लेकर जागरुकता अभियान शुरू 
होमगार्ड्स व फायर कर्मी करेंगे मॉक ड्रिल : कमाडेंट विकास सकलानी 

ऊना/सुशील पंडित :होमगार्ड्स व अग्रिशमन विभाग द्वारा  आपदा व आग के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए  जिला भर में मॉकड्रिल व जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है । कमाडेंट होमगार्ड्स मेजर विकास सकलानी ने मॉक ड्रिल शैडयूल जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि  अंब कंपनी द्वारा 14  फरबरी को  अपने विकास खंड  में , गगरेट कम्पनी द्वारा इसी दिन शिव बाड़ी मंदिर में , हरोली कम्पनी  द्वारा अपने विकास खंड में 17 फरबरी को, गगरेट कम्पनी द्वारा 21 फरबरी को अपने विकास खंड में , बंगाणा कम्पनी द्वारा 24 फरबरी को अपने विकास खंड में आपदा को मॉक  ड्रिल कर जागरुकता अभियान चलाएंगे।

उन्होंने बताया कि अग्रिशमन केंद्र ऊना द्वारा लॉविम केयर बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में 15 फरवरी को व टास्क फोर्स यूथ ब्लांटियर गगरेट में 19 फरवरी को मॉकड्रिल व जागरुकता अभियान चलाएंगे जाएंगे। दमकल पोस्ट टाहलीवाल द्वारा 14 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललड़ी में, 16 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल कलां में, 17 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूबोवाल में, 19 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथड़ी में, 27 फरवरी को मेफ्रो आग्र्रेनिक उद्योग टाहलीवाल में मॉकड्रिल की जाएगी।

दमकल केंद्र बंगाणा द्वारा 14 फरवरी को भारतीय ओयल फिलिंग स्टेशन लठियाणी में, 20 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान व राजकीय हाई स्कूल कोहडऱा में, दमकल पोस्ट ऊना द्वारा कार्यालय खंड विकास गगरेट में 19 फरवरी को व दमकल केंद्र बंगाणा द्वारा 22 फरवरी को मॉकड्रिल व जागरुकता अभियान चलाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि अग्रिशमन कर्मियों द्वारा उद्योगों के कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों सहित अन्य लोगों को आग की आपदा के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान लोगों को आग लगने की स्थिति में बचाव कार्य बारे जानकारी दी जाएगी।