प्राकृतिक खेती के अंतर्गत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

प्राकृतिक खेती के अंतर्गत चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

ऊना/सुशील पंडित: हरोली विधानसभा की ग्राम पंचायत पालक्वाह के गाँव ठाकरा में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत 2 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। 
कृषि विभाग से आत्मा परियोजना के अधिकारी खंड तकनीकी प्रबंधक अंकुश शर्मा ने बताया की इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 30-35 किसानो ने भाग लिया ओर सभी को बीजाअमृत, जीवाअमृत, नीमासत्र अग्निस्त्र इत्यादि प्रैक्टिकली बना कर दिखाया गया। साथ ही दलहन फ़ैसलों से होने वाले फ़ायदों से भी अभगत करवाया। वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक दविंदर कौर ने किसानों को प्राकृतिक खेती व देशी गाय के गुणों के बारे में बताया आगामी फसलों में आने वाली बीमारियों ओर उनकी रोकथाम के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक शिवाक जसवाल ओर ज़िला समन्वयक NRLM जयोति शर्मा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी  मौजूद रहे।