अनुराधा ने 9 किलोग्राम भार के साथ ट्रैकिंग करते हुए 15279 फीट की ऊंचाई की फतह

अनुराधा ने 9 किलोग्राम भार के साथ ट्रैकिंग करते हुए 15279 फीट की ऊंचाई की फतह

ऊना/सुशील पंडित। ग्राम पंचायत रायपुर सहोड़ा की बेटी अनुराधा शर्मा ने 9 किलोग्राम भार के साथ रुपिन पास ट्रैकिंग करते हुए 15279 फीट की ऊंचाई को फतह कर न केवल अपने गांव बल्कि जिला और प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। वाला पूरा कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। बेटी की उपलब्धि पर अनुराधा के पिता रामचंद्र ने खुशी व्यक्त की है।

 अनुराधा की उपलब्धि पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान रोहित कुमार, उपप्रधान सरदार हरजीत सिंह गिल ने उसे बधाई दी। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि गांव की बेटी ने गांव का मान सम्मान बढ़ाया है। अनुराधा की उपलब्धि पर सभी ग्रामीण गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। अनुराधा के पिता रामचंद्र ने बताया कि बेटी का लक्ष्य अब इससे भी ऊंची चोटियों को फतह करने का है जिसके लिए वह अभी से तैयारी में जुटी है।