एक और जालंधर के ट्रैवल एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर मारी लाखों की ठगी

एक और जालंधर के ट्रैवल एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर मारी लाखों की ठगी

जालंधर, ENS: पंजाब में ठग ट्रैवल एजेंटों को लेकर हाईकोर्ट ने भी सरकार से 12 दिसंबर को जवाब मांगा है। दरअसल, पंजाब में भारी मात्रा में ट्रैवल एजेंट लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। जिसके चलते एक शिकायतकर्ता ने PIL दायर की थी। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। वहीं जालंधर में ठग ट्रैवल एजेंटों की बात करें तो पिछले कुछ ही दिनों में ट्रैवल एजेंटों के ठगी मारने के कई मामले सामने आ चुके है। वहीं ताजा मामला जगराओं से सामने आया है। जहां जालंधर के ट्रैवल एजेंट द्वारा अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों की ठगी मारने के आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी के कई मामलों में नामजद आरोपी ट्रैवल एजेंट ने गांव सिधवां कलां की एक और महिला को 5 लाख का चूना लगा दिया। आरोपी इतना शातिर था कि उसने महिला को उसके बेटे को अमेरिका भेजने के सपने दिखाकर लाखों रुपए हासिल कर लिए, लेकिन आरोपी ने न तो बेटे को अमेरिका भेजा न ही पैसे वापस किए। जिसको लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।

पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सदर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी गांव फतेहपुर पुलिस थाना लोहिया जिला जालंधर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए थाना सदर के ASI अनवर मसीह ने बताया कि गांव सिधवां कलां की रहने वाली चरणजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह अपने बेटे मनप्रीत सिंह को विदेश भेजना चाहती थी। जिसको लेकर उन्होंने ट्रैवल एजेंट के साथ सर्पक किया। इस दौरान आरोपी ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने के सपने दिखाते हुए कहा कि कुछ ही समय में अमेरिका भेज देगा।

इस दौरान आरोपी ने उससे पासपोर्ट व अन्य कागज पत्र के साथ एडवांस में 5 लाख रुपए हासिल कर लिए। उन्होंने भी अपने बेटे के उज्जवल भविष्य की खातिर आरोपी को पैसे दे डाले, लेकिन जब आरोपी ने काफी समय बाद भी उसके बेटे को अमेरिका नहीं भेजा तो उन्होंने आरोपी से बात करनी चाही, लेकिन आरोपी फोन नहीं उठाता है। जांच अधिकारी अनवर मसीह ने बताया कि आरोपी इतना शातिर है कि वह जेल से जमानत पर छूटने के बाद नई जगह अपना अड्डा बनाकर दफ्तर खोलकर लोगों को ठगता था। जिसके चलते आरोपी पर जलंधर व कपूरथला में लड़ाई झगड़ा नशा तस्करी व धोखाधड़ी के 12 मामले दर्ज हो चुके हैं। अब 13वां केस लुधियाना देहात में दर्ज हुआ है। आरोपी पर पहला मामला 2012 में लड़ाई झगड़े का दर्ज हुआ था।