ज़िला ऊना कोर्ट परिसर में हुआ वार्षिक भंडारे का आयोजन

ज़िला ऊना कोर्ट परिसर में हुआ वार्षिक भंडारे का आयोजन

ऊना/सुशील पंडित : आज जिला ऊना कोर्ट परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया । इस नववर्ष के मौके पर हर वर्ष उना जिला के कोर्ट परिसर में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाता है ।यह भंडारा हर वर्ष ऊना जिले के सभी एडवोकेट द्वारा मिलकर किया जाता है। इस भंडारे में हजारों की संख्या में लोग भोजन ग्रहण करते हैं।

इस  वार्षिक भंडारे में  सभी न्यायाधीशों ,अधिवक्ताओं , सभी विभागों के कर्मचारी और  स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भंडारे का आनंद लिया और सहयोग किया। यह प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रणदीप ठाकुर ने बताया कि भंडारा सुबह 12 बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहा। भंडारे में कई स्थानीय लोगों सहित कई अन्य इलाकों से आए सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर एडवोकेट बरिंदर धर्माणी, एडवोकेट बरिंदर मनकोटिया, केशव चंदेल, मनोज राणा, अशीष वर्मा अमित साहनी, दिनेश वशिष्ठ, विजय शर्मा, खड़क सिंह, दविंदर चौधरी, रोहित जोशी, विजय डोगरा,अमन मनकोटिया इत्यादि बार एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।