त्यूड़ी में जहरीला पदार्थ निगलने वाले व्यक्ति की मौत, दो व्यक्तियों पर लगा आरोप

त्यूड़ी में जहरीला पदार्थ निगलने वाले व्यक्ति की मौत, दो व्यक्तियों पर लगा आरोप

ऊना/सुशील पंडित : जिला के त्यूड़ी गांव में करीब 45 साल के व्यक्ति कुलदीप कुमार ने घर में पड़ा जहरीली दवाई का सेवन किया था। जिसकी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। जैसे ही ऊना पुलिस थाना को कुलदीप कुमार की मौत की सूचना मिली। उसके तुरंत बाद सदर पुलिस थाना के एसएचओ संजीव शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस टीम मृतक के घर त्यूड़ी गांव में पहुंची।

पुलिस ने मृतक के कमरे की गहनता से जांच की। उसके बाद मृतक की भाभी के बयान दर्ज किए। जबकि मृतक के शव को उसका बड़ा भाई व अन्य रिश्तेदार लेकर वापिस चंडीगढ़ से घर आ रहे हैं। वहीं ऊना पुलिस ने मृतक द्वारा वायरल किए गए वीडियो व सुसाइड नोट के आधार पर उसके स्वजनों के बयानों पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्यूडी गांव के व्यक्ति कुलदीप कुमार ने एक सुसाइड नोट लिखने और वीडियो बनाने के बाद जहरीला पदार्थ निगला था। पीड़ित व्यक्ति ने अपने हाथ पर भी अपने ही गांव के 2 लोगों के नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। हालांकि जहरीला पदार्थ निगलने वाले कुलदीप ने चोरी करने की बात कबूल की थी। जबकि उसके ऊपर अन्य चोरियों के मामले लगाए जाने के कारण वह काफी परेशान हो गया था। इसलिए कुलदीप शर्मा 47 उर्फ रिंकू नाम के व्यक्ति ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया था। मामला सामने आने पर परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में ले गए थे। लेकिन यहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। पीजीआई में चिकित्सकों की टीम ने कुलदीप को बचाने के भरसक प्रयास किए। लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं, इस संबंध में डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया की नामांकित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।