Amritpal Singh और Papalpreet Singh की नई CCTV आई सामने

Amritpal Singh और Papalpreet Singh की नई CCTV आई सामने

नई दिल्लीः पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को 'ऑपरेशन अमृतपाल सिंह' शुरू किया था, लेकिन अब तक 'Waris Punjab De' का मुखिया फरार है अब Amritpal सिर्फ पंजाब का नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है इसी बीच दिल्ली से अमृतपाल सिंह की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें अमृतपाल ने फिर से अपना हुलिया बदल लिया है

बताया जा रहा है कि यह सीसीटीवी फुटेज देश की राजधानी दिल्ली का है,  जो 21 मार्च की शाम करीब पांच बजे के आसपास रिकॉर्ड की गई हालांकि दिल्ली के बाद वारिस पंजाब दे का मुखिया खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह सुरक्षा एजेंसियों के राडार से बाहर हो गया है

सुरक्षा एजेंसियां ​​अमृतपाल की सही लोकेशन और सुराग नहीं ढूंढ पाई हैं और इसी बीच बीते दिनों अमृतपाल की एक सेल्फी सामने आई जिसमें पंजाब पुलिस की नाकामी साफ देखी जा सकती है. इस तस्वीर में अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह हाथों में कोल्ड ड्रिंक लेकर सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं

इस बीच दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां ​​अंतरराष्ट्रीय कॉल पर नजर रखकर 'भगोड़े' अमृतपाल की तलाश कर रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र का कहना है कि देशद्रोही लोग अमृतपाल को विदेश भागने और छिपने में मदद कर रहे हैं. गृह मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र का कहना है कि अमृतपाल सिंह अपने साथी पपलप्रीत के साथ फरार हो गया है. वह पपलप्रीत के साथ कुरुक्षेत्र के शाहबाद से बस से दिल्ली आया था। वह दिल्ली के आईएसबीटी पहुंचा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया

हालांकि दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड के बाद वह सुरक्षा एजेंसियों के राडार से बाहर हो गया. 25 मार्च को काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने दावा किया कि 'भगोड़ा' अमृतपाल सिंह फिलहाल नेपाल में छिपा हुआ है