अम्बः विदेश भेजने के नाम पर दो लाख ठगे

अम्बः विदेश भेजने के नाम पर दो लाख ठगे
ऊना /सुशील पंडित: यदि कोई विदेश भेजने के नाम पर आपसे लाखों रूपए की मांग करता है तो आप सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि आपके जीवन की जमापूंजि कोई ट्रैवल एजेंट लूट ले जाए। ऐसा ही एक मामला अम्ब तहसील के जबेहड़ गांव से रिपोर्ट हुआ है। गांव के ही रहने वाले परमजीत सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह ने अम्ब थाने में दी शिकायत में लिखा है कि उसने नंगल जरियाला के राहुल पुत्र सिकंदर पाल से विदेश भेजने को लेकर बात की थी। इस पर राहुल ने उससे 2.5 लाख रूपए की मांग की। परमजीत का आरोप है कि उसने राहुल को साल 2022 में दो लाख रूपए का भुगतान कर दिया था और बाकी रकम काम हो जाने के बाद देना तय हुआ था। मगर राहुल ने न ही उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। उल्टा राहुल ने उसे जाली हवाई टिकट देकर धोखाधड़ी कर डाली। जब उसने उस टिकट का पता किया तो वह पूरी तरह से फर्जी पाई गई थी। अब परमजीत आरोपी राहुल से पैसे मांगता है तो वह देने से मना कर रहा है। अम्ब थाने में राहुल और उसकी मां सुमन लता के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 468 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।