Sidhu moose wala के परिवार और हस्पताल पर हो सकती है कारवाई, जाने मामला

Sidhu moose wala के परिवार और हस्पताल पर हो सकती है कारवाई, जाने मामला

छोटे सिद्धू मुसेवाला के आते ही IVF की Controversy शुरू

नई दिल्ली: लीजेंड पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के परिवार और IVF करवाने अस्पताल पर कारवाई की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। हाल ही मे सिद्धू की माता चरण ने ivf ट्रीटमेंट करवा कर बच्चे को जन्म दिया है। जिसके पैदा होती ही Controversy शुरू हो चुकी है। छोटे सिद्धू के जन्म पर एक बार फिर हवेली मे खुशियों का माहौल है। कई राजनितिक, फ़िल्मी और संगीत की दुनिया के सितारे छोटे सिद्धू को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है। 

इसी बीच केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य अनुसंथान विभाग की आर्ट और सेरोगैसी डिवीज़न की और से पंजाब सरकार को एक पत्र जारी किया है। जिसमे सिद्धू की माता चरण कौर की आयु की जानकारी देने के निर्देश जारी किए है। दरअसल IVF टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चा पैदा करने के लिए महिला की ऐज लिमिट 21 से 50 तक होनी चाहिए, लेकिन सिद्धू की माता की आयु अधिक है। ऐसे मे अस्पताल पर  IVF के ट्रीटमेंट के नॉम्स पुरे न करने पर कारवाई हो सकती है।