विधानसभा में कांग्रेस के 10 विधायकों पर एक्शन, हुए सस्पेंड

विधानसभा में कांग्रेस के 10 विधायकों पर एक्शन, हुए सस्पेंड

गुजरातः विधानसभा में सदन में नारेबाजी करने पर 10 कांग्रेस विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। गुजरात विधानसभा का इस समय सत्र चल रहा है, एक महीने तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र में सरकार कई सवालों के जवाब दे रही है। आज कांग्रेस विधायकों ने एक बार फिर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सदन में सरकार के खिलाफ फर्जी घोटाले का मुद्दा उठाया। इसके अलावा कांग्रेस ने आज सदन से वॉकआउट भी कर दिया है।

शीतकालीन सत्र में आज कांग्रेस विधायकों ने सरकार से सवाल किए और जवाब मांगा, जिसमें 'जालसाजी' का मुद्दा आज विधानसभा में गूंजा। फर्जी दफ्तर, फर्जी पुलिस, फर्जी अफसर के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस मुद्दे पर आज कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया है। संसदीय मंत्री ऋषिकेष पटेल ने प्रस्ताव रखा कि विपक्ष उपप्रश्न पूछ सकता है, लेकिन व्यवहार अनुचित है। कांग्रेस पार्टी के नेता ने भी आज निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

आखिरकार उपस्थित सभी कांग्रेस विधायकों को आज की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया। आज एक बार फिर विधानसभा सदन में फर्जी ऑफिस कांड का मामला जोरदार तरीके से गूंजा। फर्जी दफ्तर कांड को लेकर आज कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। विधानसभा सदन में आज जमकर हंगामा हुआ, कांग्रेस और बीजेपी विधायकों ने सदन में आमने-सामने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायकों ने एक-दूसरे को रोकने के लिए नारे लगाए तो बीजेपी ने भी नारे लगाकर विरोध जताया।