नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेने हुई रद्द

नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस सहित 6 ट्रेने हुई रद्द

चंडीगढ़ः उत्तर रेलवे ने हरियाणा के नीलोखेड़ी-अमीन और पानीपत-बाबरपुर स्टेशन के बीच पॉवर व ट्रैफिक ब्लाक के कारण 10 नवंबर यानी शुक्रवार को नई दिल्ली रूट की छह यात्री ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द करने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में नई दिल्ली-अमृतसर सुपरफास्ट 12459, अमृतसर-नई दिल्ली सुपरफास्ट 12460, नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस 14681 और जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14682 प्रमुख रूप से शामिल हैं। नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू 04449 और कुरूक्षेत्र-पुरानी दिल्ली ईएमयू 04452 भी रद्द रहेगी।

वहीं, पांच यात्री ट्रेनों को कुछ समय के लिए रास्ते में रोककर चलाने की योजना है। इन ट्रेनों में अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल पश्चिम एक्सप्रेस 12926, अमृतसर-कटिहार अमरपाली एक्सप्रेस 15708, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस 22430, जम्मूतवी-तिरूपति हमसफर एक्सप्रेस 22706 और अंबाला कैंट-नंगल डैम एक्सप्रेस 04577 को आधे घंटे से डेढ़ घंटे तक रास्ते में रोका जाना है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज के दिन किसी भी ट्रेन की टिकट खरीदने और यात्रा शुरू करने से पहले रूट व समयसारिणी की जानकारी प्राप्त करके सफर के दौरान होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।