स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार में जिला के 18 स्काउट तथा 4 गाइड ने टैस्ट पास किया

स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार में जिला के 18 स्काउट तथा 4 गाइड ने टैस्ट पास किया
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के रिवाल्वर में 21से 25 जून 2023 को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के लगभग 272के करीब स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं ने राज्य पुरस्कार ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया था। जिसमें सभी स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया था।यह ट्रेनिंग कैंप पांच दिन चला था। जिसमें 162 स्काउट तथा 110 गाइड छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। बहीं पर शनिवार को इन सभी स्काउट एवं गाइड का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें 68 स्काउट व 26 गाइड छात्र छात्राओं ने राज्य पुरस्कार की परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस शिविर में जिला ऊना के 25 स्काउट तथा 25 गाइड छात्र छात्राओं ने  जिला ऊना उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल की अध्यक्षता तथा जिला स्काउट संगठन आयुक्त अमन देव व जिला गाइड संगठन आयुक्त मैडम निर्मल शर्मा की देखरेख में भाग लिया था।  
शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्काउट एवं गाइड कार्यालय शिमला से रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें ऊना जिला के 18 स्काउट तथा 4 गाइड राज्य पुरस्कार के परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए। जिसमें गाइड में तलमेहडा की मानसी राणा,सोहारी की कृषिका शर्मा, कटोहड खुर्द की अमोलिका, नंगडा की अनु बाला, बहीं पर स्काउट में आयुष, सुमन कुमार, विशाल, अनुराग चौधरी, मनीश कुमार, अमन डडबाल, नमन कौंडल, रोहित, सौम्य धीमान,अतुल शर्मा, जतिन चौधरी, बलराज, दिनेश, अभिषेक,शिवांग, अंशु पराशर, दिव्यांश शर्मा, उज्ज्वल ठाकुर ने राज्य पुरस्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए।
जिला ऊना उच्च शिक्षा उपनिदेशक देवेन्द्र चंदेल ने सभी विजेता रहे स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं के जिला संगठन आयुक्त अमन देव व निर्मल शर्मा व टीम सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर सभी स्काउट एवं गाइड के  सभी स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ तथा सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने जिला ऊना उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ देवेन्द्र चंदेल,जिला सकाउट संगठन आयुक्त अमन देव,जिला गाइड संगठन आयुक्त मैडम निर्मल शर्मा, जिला गाइड़ ट्रेनिंग कमिश्नर मैडम प्रोमिला देवी,सोनू देवी, संतोष कुमारी,शिवानी देवी,स्काउट मास्टर सुरजीत सिंह,रमेश चंद शर्मा व टीम सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।