13वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

13वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में एक दिवसीय 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौकीमन्यार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए।इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगनों द्वारा मतदाताओं को रैली के माध्यम से जागरूक किया। मतदान है जरूरी के स्लोगन भी लगाए गए। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहड़ा,अरलू पिपलू सरोह तलाई,टकोली,अम्बेहडा,बौल, थाना कलां, मंदली, सनहाल, परोईयां, बुधान, लठियाणी, धुंधला, बंगाणा, हटली, धनेत सहित अन्य स्कूलों में भी एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस मौके पर स्कूलों में बच्चों द्वारा रंगोली बनाकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता,नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस मौके पर बढ़िया प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। बीएलओ हेम राज,बीएलओ अश्वनी कुमार, बीएलओ राकेश धीमान, सहित अन्य टीम सदस्यों ने मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा,चौकीमन्यार स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा कौशल, तलमेहड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष कौशल,एन एस एस प्रभारी पवन कुमार,एन एस एस प्रभारी जीवन मोदगिल,एन एस एस प्रभारी विरेन्द्र ठाकुर,भाषा अध्यापक विजय शर्मा, रमेश बंगा,तिलक राज मदन लाल, सुरेन्द्र कुमार, कुसुम लता,सोनिका, प्रियंका,अंजना,अंजू बाला,सुमन कुमारी,सीमा देवी, सुरेश कुमार, अमिताभ गिल, अश्वनी कुमार, अशोक कुमार, भगवान दास, रोशन लाल, दिनेश कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।