ऊना, हरोली , अंब, बंगाणा व गगरेट के 123  युवा बने आपदा मित्र 

ऊना, हरोली , अंब, बंगाणा व गगरेट के 123  युवा बने आपदा मित्र 

मुबारकपुर में तीन चरणों की ट्रेनिंग का समापन

ऊना/सुशील पंडित: होमगार्ड ट्रेनिंग सैंटर मुबारिकपुर में आपदा से लडने के लिए 123 आपदा मित्र तैयार हो गए हैं। तीन चरणों की ट्रेनिंग में आपदा मित्रों को ट्रेनिंग दी गई है। आपदा के समय रस्सों का प्रयोग कर पुल को बनाकर दिखाया गया। ट्रेंड स्वय सेवकों से अभ्यास करवाया गया। सीमित संसाधनो का आपदा के इस्तेमाल करने के गुर सिखाए गए। ऊना की स्वां नदी में बाढ़ में लोगो का वचाव कार्य करना व हर प्रकार की आपदा से लडने के लिय ट्रैनिंगशुदा स्वयंसेवी हर  समय तैयार रहेंगे। पानी में डूब रहे व्यक्तियों को बाहर निकालने के लिए तैराक भी ट्रेंड मिलेंगे। ट्रेनिंग विभिन्न चरणों में 27 अक्तूबर  तक चली। आपदा मित्र दोहराई शिविर गृह रक्षा विभाग व डीडीएमए ऊना द्वारा संयुक्त तौर से शुरू किया गया है। तीन चरणो में दिवसीय शिवर में हरोली, अंब, ऊना, गगरेट व बंगाणा क्षेत्र के स्वयसेवियों को प्राथमिक सहायता, खोज एवम वचाब कार्य, बाढ़ के दौरान रेस्क्यू करने के बिभिन तरीके सिखाए गए हैं।

डीडीएमए ऊना से समन्वयक सुमन चाहल भी ट्रेनिंग में आपदा को लेकर विस्तार से जानकारी दे रही है। होमगार्ड्स कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने बताया की तीन चरण में 123 व्लांटियर को हर प्रकार की आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। ट्रेनिंग मिशन जारी रहेगा। उन्होंने बताया की प्रशिक्षकों के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी धीरज शर्मा, कम्पनी कमांडर अवतार सिंह, दिलदार सिंह, देवा कुमारी, भुट्टो, ज्ञान सिंह, यशपाल व राजेश्वरी गिल आदि ने ट्रेनिंग में बेहतर कार्य किया है ट्रेनिंग में प्रेक्टिकल करके दिखाया गया है। व व्लांटियार से अभ्यास भी करवाया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है इसलिए आपदा मित्र अपना बचाव करते हुए अनमोल जानो को बचाने के लिए ट्रेंड किए जा रहे हैं। ताकि फिल्ड में किसी भी  समय स्वयसेवी आमजन के दुख दर्द में काम आ सकें।